Pal Pal India

जी कृष्णैया की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

 
 जी कृष्णैया की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
नई दिल्ली, 01 मई। सुप्रीम कोर्ट में बिहार के गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई। याचिकाकर्ता और जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की ओर से पेश वकील ने सोमवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया, जिसके बाद कोर्ट ने 8 मई को सुनवाई का आदेश दिया।

जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने याचिका दायर कर आनंद मोहन की रिहाई को दी चुनौती है। उमा कृष्णैया की ओर से वकील तान्याश्री के जरिये दायर याचिका में आनंद मोहन की रिहाई को रद्द कर उसे फिर से जेल भेजे जाने की मांग की गई है। हाल ही में बिहार सरकार द्वारा जेल नियमों में किये गये संशोधन के चलते ये रिहाई संभव हो पाई है।

याचिका में कहा गया है कि आनंद मोहन की रिहाई सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के विपरीत है। आनंद मोहन की रिहाई का फैसला गलत तथ्यों के आधार पर लिया गया है। बता दें कि जी कृष्णैया की 5 दिसंबर 1994 को हत्या हुई थी।