नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से । सोच संस्था नई दिल्ली
Nov 1, 2025, 20:01 IST

भूख के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है सोच एक अभियान भारत में अब कोई भूखा नहीं सोएगा:
प्रमोद अग्रवाल
संस्थापक चेयरमैन सोशल ऑर्गेनाइजेशन
फॉर कंकरिंग हंगर :
सोच की स्थापना 27
जून 2020 को सात मित्रो ने जो लायंस क्लब के मेंबर और कॉरपोरेट ऑफिस के
अधिकारी थे ने मिल कर की इसी सोच भावना की साथ की हम सभी मिल कर और अपने साथियों को साथ लेकर जरूरत मंद लोगों तक पहुंच कर उनकी यथाशक्ति सहायता करेगे भूखा न रहे कोई
सोच संस्था द्वारा राशन,पक्का भोजन,
गर्म कपड़े,ब्लैंकेट,
रजाई बच्चों को स्कूल स्टेशनरी मेडिसिन की
सामग्री पहुंचा कर मदद की जाती है।
संस्था के अधिकारियों
का कहना है कि हमें बहुत खुशी होगी कि हम उन लोगों तक पहुंच पाए जिनको इनकी बहुत जरूरत है
उनके चेहरे पर खुशी
होगी तभी सोच का प्रयास अभियान सार्थक होगा।
प्रमोद अग्रवाल
संस्थापक चेयरमैन सोशल ऑर्गेनाइजेशन
फॉर कंकरिंग हंगर :
सोच की स्थापना 27
जून 2020 को सात मित्रो ने जो लायंस क्लब के मेंबर और कॉरपोरेट ऑफिस के
अधिकारी थे ने मिल कर की इसी सोच भावना की साथ की हम सभी मिल कर और अपने साथियों को साथ लेकर जरूरत मंद लोगों तक पहुंच कर उनकी यथाशक्ति सहायता करेगे भूखा न रहे कोई
सोच संस्था द्वारा राशन,पक्का भोजन,
गर्म कपड़े,ब्लैंकेट,
रजाई बच्चों को स्कूल स्टेशनरी मेडिसिन की
सामग्री पहुंचा कर मदद की जाती है।
संस्था के अधिकारियों
का कहना है कि हमें बहुत खुशी होगी कि हम उन लोगों तक पहुंच पाए जिनको इनकी बहुत जरूरत है
उनके चेहरे पर खुशी
होगी तभी सोच का प्रयास अभियान सार्थक होगा।

