नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से । छठ – आस्था, आत्मबल और सूर्य उपासना का पावन संगम : अतुल जैन

अतुल जैन ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व — नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य — हमें तप, त्याग और अनुशासन का महत्व सिखाता है। उन्होंने कहा, “जब भक्त अस्त होते सूर्य को भी अर्घ्य देते हैं, तब वे जीवन का सबसे बड़ा सत्य सिखाते हैं — हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की संस्कृति, परंपराओं और सनातन मूल्यों को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित कर राष्ट्र की आत्मा को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। “मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत केवल विकास नहीं, बल्कि अपनी आध्यात्मिक पहचान के बल पर विश्व का मार्गदर्शक बन रहा है,” अतुल जैन ने कहा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सराहना करते हुए अतुल जैन ने कहा कि “छठ पर्व के अवसर पर उन्होंने जिस समर्पण से दिल्लीवासियों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की हैं, वह उनके संवेदनशील नेतृत्व और जनसेवा की भावना का प्रतीक है।”
अतुल जैन ने कहा कि छठ मइया का यह पर्व हमें सिखाता है कि संयम, शुद्धता और सेवा से ही जीवन में प्रकाश आता है।
उन्होंने कहा, “छठ मइया और भगवान भास्कर के आशीर्वाद से हर घर में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का उजाला फैले — यही मेरी हार्दिक प्रार्थना है।

