न्यू दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से

पशु जन्म नियंत्रण कानून 2023 के प्रावधानों के पालन की मांग को लेकर मंगलवार को जंतर-मंतर, नई दिल्ली पर विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने किया। आयोजकों के अनुसार प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
मुकेश जैन का कहना है कि पशु जन्म नियंत्रण कानून 2023 की धारा 11.3 एवं 11.19 के तहत टीकाकरण के बाद सामुदायिक कुत्तों को उसी स्थान पर छोड़े जाने का स्पष्ट प्रावधान है, जिसका विभिन्न स्थानों पर पालन नहीं हो रहा है। इसी विषय पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से जंतर-मंतर से भैरव मंदिर तक रैली निकाली गई तथा वहां पूजा-अर्चना भी की गई।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किए जाने की जानकारी दी गई, जिसमें कानून के प्रावधानों को सख्ती से लागू कराने और संबंधित सभी पक्षों को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है।
प्रदर्शन में हिंदू सेना, अटल जन शक्ति पार्टी, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सामुदायिक पशुओं के संरक्षण से जुड़े कानूनों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और संवैधानिक दायरे में रहकर अपनी मांग रखना है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण रही और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहा।

