Pal Pal India

नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से।

 वियतनाम में महर्षि ज्ञानरत्न अवार्ड व इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड से सम्मानित हुए डाॅ0 राजनाथ झा
 
 नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से। 
 पटना, 6 सितंबर 2024 

इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन अमेरिका द्वारा हनोई, वियतनाम में 1 से 5 सितंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में 2 सितंबर को ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान, पटना के निदेशक बिहार के यशस्वी युवा ज्योतिषी डाॅ राजनाथ झा ने ज्योतिष के मौलिक सिद्धांत पर आधारित व्याख्यान में 
 ज्योतिष शास्त्र  में महिला सशक्तिकरण निर्धारित विषय पर भास्कराचार्य की पुत्री लीलावती ग्रन्थ पे  अपना शोध पत्र प्रस्तुत  किया और उन्होंने कहा जब सम्पूर्ण यूरोप गणति का क ख ग नही जानता था उस समय भारत मे लीलावती भारत मे महान गणितज्ञ थी बीज गणित से लेकर पार्ट गणित व  खगोल को जानने के लिए भास्कराचार्य लीलावती के पिता का ग्रन्थ 11 वी सदी में रचा गया जो आज भी उपलव्ध है हम भारतीयों का गणति विषय का ज्ञान अति प्राचीन काल से है गणति शाश्त्र सम्पूर्ण विश्व को भारतीयों ने ही सिखाया शोध पत्र में डाॅ0 झा ने ये बातें प्रमाणिक रूप से कही ।
वैदिक टूरिज्म, महिला सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक समन्वय में ज्योतिष सिद्धांतों की भूमिका पर सारगर्भित सन्दर्भ प्रस्तुत कर सभासदों को प्रभावित किया l इस गूढ़ विषय पर सारगर्भित व्याख्यान के लिए फेडरेशन की ओर से डाॅ राजनाथ झा को महर्षि ज्ञानरत्न अवार्ड व इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया । वियतनाम में ज्योतिष विद्या  के क्षेत्र में सम्मानित होकर राजनाथ झा ने बिहार और मिथिला को गौरवांवित किया l इस उपलब्धि पर बिहार केडॉ राघव नाथ झा, ज्योतिषाचार्य प्रतिनिधि, विरासत एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ
और उनके शुभचिंतकों ने राजनाथ झा को शुभकामनाएँ एवं बधाई  दी है