Pal Pal India

नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से।

 
 नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से। 
   डॉ0  राज नाथ झा को मिला यू एस ग्लोबल एक्सीलेंस एवार्ड और इन्टरनेशनल एस्ट्रो एक्सीलेंस एवार्ड 

इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन, अमेरिका के तत्वावधान में नई दिल्ली में  आयोजित हुए सम्मेलन में बिहार से विशिष्ट अतिथि के रूप मे आमंत्रित 
नई दिल्ली के ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ राज नाथ झा को यू.एस.ग्लोबल एक्सीलेंस एवार्ड और इन्टरनेशनल एस्ट्रो एक्सीलेंस एवार्ड से सम्मानित किया गया  यह सम्मान इन्हें ज्योतिष में मांगलिक दोष  निवारण एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन पर शोधपरक व्याख्यान के लिए प्रदान किया गया।सम्मेलन में इस विषय पर एक मात्र ज्योतिषी के रूप में राजनाथ झा ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में  शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए राजनाथ ने कहा मांगलिक दोष से लोगो को डरने की जरूरत नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के आधार पर दोष निवारण का उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि एक दाम्पत्य जीवन के आलावा मांगलिक लोग जीवन मे बहुत सफल होते है। हजारों जातको की कुंडली देखने का स्वानुभव साझा करते हुए कहा मांगलिक दोष कह कर मत डराए ज्ञातको को ज्योतिर्विद दाम्पत्य जीवन  सुखद रखने के लिए बहुत सारे सुगम शान्ति के उपाय दिए है। हमारे ऋषिगण जो वर्तमान समय भी सटीक है जिसका प्रयोग करके हमने कई जातको को शुभ फल प्राप्त करते हुए देखा है। हमारे मिथिला के आदर्श परम्परा में कुण्डली मिलान का कोई औचित्य नही है वहां बगैर कुण्डली मिलान किए विवाह होता है और प्रायःजितना सफल दाम्पत्य जीवन जीवन मिथला में है वह अन्यत्र देखने को नही मिलता। क्योकि विवाह के विधि में ही सारे ग्रहों की शान्ति की व्यवस्था हमारे आचार्य लोग प्राचीन काल से ही निर्देशित किये है। जो लोग उस विधि को मान के नही चलते उनके ही दाम्पत्य जीवन मे परेशानियां उतपन्न होते हुए देखते है।