Pal Pal India

भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से पकड़े गए चार भारतीय

 
 भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से पकड़े गए चार भारतीय
जलपाईगुड़ी, 16 अक्टूबर  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमा जवानों ने अलग-अलग सीमांत इलाके से चार भारतीय नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर अंतर्गत बीएसएफ की 176वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट फुलबाड़ी के सतर्क सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक मवेशी तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम राहुल मुहम्मद (22 ) है। राहुल को बीएसएफ जवानों ने उस समय पकड़ा जब वह मवेशियों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। आरोपित के पास से तीन मवेशी जब्त किए गए है। बीएसएफ ने जब्त मवेशियों के साथ आरोपित को एनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के अलावा, उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 72वीं बटालियन बीएसएफ की बीओपी मालदाखंड के सतर्क सीमा जवानों ने भटोल थाने की पुलिस के साथ बाड़ तोडने में शामिल संदिग्धों के घरों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन आरोपितों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपितों के नाम अबुल हुसैन (34), हसबुल हक (30) और सादिक अली (30) है। पकड़े गए तीनों आरोपितों को रायगंज थाने को सौंपा दिया गया है।