Pal Pal India

भूस्खलन के मलबे में दबने से कुरुक्षेत्र के 5 लोगों की उत्तराखंड में मौत

बैंक मैनेजर का परिवार गया था घूमने, सात साल की बच्ची बची 
 
भूस्खलन के मलबे में दबने से कुरुक्षेत्र के 5 लोगों की उत्तराखंड में मौत 

कुरुक्षेत्र, 18 अगस्त। कुरुक्षेत्र जिले के एक बैंक अधिकारी का परिवार उत्तराखंड के गांव मोहन चट्टी में 14 अगस्त की रात भूस्खलन में समाप्त हो गया। हादसे में 7 साल की बच्ची बच गई, लेकिन परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। सेक्टर-4 निवासी यूनियन बैंक के प्रबंधक कमल वर्मा का परिवार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में घूमने गया था।

पति-पत्नी, भतीजे, बेटे व साले की मौत
यह परिवार ऋषिकेश के खंड यमकेश्वर के नजदीक मोहन चट्टी के रिजॉर्ट में ठहरा था। रात भारी बारिश से रिजॉर्ट भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें पूरा परिवार बह गया। हादसे बैंक प्रबंधक कमल वर्मा (40), उनकी पत्नी निशा (36), भतीजे निशांत (18), बेटे निर्मित (10) व ममेरे साले मोंटी (22) निवासी इसराना पानीपत की मौत हो गई।
बचाव टीम ने बरामद किए चारों शव
इस हादसे में कमल वर्मा की 7 वर्षीय बेटी कृतिका बाल-बाल बच गई। एसडीआरएफ की टीम ने 15 अगस्त को कमल वर्मा, निशा व मोंटी के शव बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिए। मोंटी का इसराना में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। कमल और निशा के शव को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में रखा गया। इसके 2 दिन के बाद 17 अगस्त को निशांत और निर्मित के शव बरामद हुए।

घूमने गया था पूरा परिवार
कमल वर्मा परिवार के साथ देहरादून घूमने गए थे, पर देर रात पहुंचने पर मोहन चट्टी के एक रिजॉर्ट में रुक गए। घटना से ठीक पहले कमल वर्मा ने अपने दोस्त व परिजनों को सब कुछ ठीक होने के बारे में बताया। इस रिजॉर्ट में महज 6 लोग ही ठहरे हुए थे। रात करीब 2 बजे बारिश के कारण भूस्खलन में रिजॉर्ट के साथ ही उनका पूरा परिवार बह गया और चार लोग काल के गाल में समा गए।