Pal Pal India

शिमला में आग से मकान राख, जानी नुकसान नहीं

 
shimle

शिमला, 22 अक्टूबर 2023। राजधानी शिमला के टुटीकंडी में रविवार सुबह एक पुराने मकान में भयानक आग लग गई जिसकी चपेट में देखते ही देखते पुरा मकान आ गया। इस अग्निकांड में चार कमरे जलकर राख हो गए हैं। गनीमत रही कि घटना के वक्त मकान के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजुद नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं।अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड की घटना एक निजी होटल के बगल में स्थित मकान में पेश आई।नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर व टुटीकंडी से पार्षद उमा कौशल ने बताया कि मकान काफी पुराना है और इसमें संतोष कुमार नाम का व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रहता है जो दशहरे की छुट्टियों के चलते अपने पैतृक गांव गया हुआ है। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल आग को काबू कर लिया है। इस घटना में लाखों रुपये की संपति जल कर खाक हुई। बालूगंज पुलिस अग्निकांड के कारणों की छानबीन की जा रही है।