Pal Pal India

लोहड़ी पर कृषि कानून बिलों की प्रतियां जलाएंगे किसान

डल्लेवाल के स्वास्थ्य के लिए दिनभर हुई प्रार्थना
 
  लोहड़ी पर कृषि कानून बिलों की प्रतियां जलाएंगे किसान
चंडीगढ़, 07 जनवरी । पंजाब के शंभू और खनाैरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने इस बार लोहड़ी के अवसर पर कृषि कानूनों के ड्राफ्ट जलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिर से ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना पर भी मंथन शुरू कर दिया है।
खनाैरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 43वें दिन भी जारी रहा। सोमवार की रात डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को दिनभर खनाैरी में किसानों ने उनके स्वास्थ्य के लिए पाठ किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान पंडाल में डटे रहे और डल्लेवाल की लंबी आयु की दुआ की। आज दिन में भी कुछ समय के लिए डल्लेवाल बेहोश हुए लेकिन उनकी हालत नियंत्रण में रही।
इस बीच किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि 6 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से जो नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह रद्द किए गए कृषि कानूनों का रूप है। अब इसे नए रूप में लागू करने की तैयारी है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं। 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन, पूरे देश में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। 10 जनवरी को केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अपनाए गए रवैये के विरोध में प्रधानमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे