Pal Pal India

पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे

 
 पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे
नई दिल्ली, 07 मई। नई दिल्ली जिले के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन का आज 15वां दिन है। पिछले कुछ दिनों से कई राजनीतिक हस्तियों ने यहां पहुंचकर पहलवानों का समर्थन किया है।

इस बीच रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच गए। शक्ति प्रदर्शन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यहां हम बातचीत करने आएं हैं, धरना जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने अब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल भी उठाया है।

उधर किसानों के एक ग्रुप को टिकरी बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। इस बीच खाप से जुड़ी महिलाएं भी जंतर-मंतर पहुंच रही हैं। पहलवानों के समर्थन के लिए हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।