28 कैडेट्स के चयन से आरआईएमसी में जश्न, इमोन घोष ने पाया पहला स्थान
Apr 14, 2025, 20:07 IST

देहरादून, 14 अप्रैल । राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय (आरआईएमसी), देहरादून ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक और सैन्य उत्कृष्टता का परचम लहराया है। आरआईएमसी में अध्ययनरत कैडेट इमोन घोष ने एनडीए-एनए 2025 परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर देश और संस्थान को गौरवान्वित किया है। इमाेन घाेष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में आरआईएमसी के कुल 28 कैडेट्स का चयन हुआ है, जो किसी एकल संस्थान से सर्वाधिक है और एक राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में दर्ज हुआ है।आरआईएमी के शीर्ष 20 में स्थान पाने वाले अन्य कैडेट्स में कार्तिक पंत ने 5वां, ब्रह्म स्वरूप दास ने 14वां, श्रवण अग्रवाल ने 15वां और आदित्य राज ने अखिल भारतीय स्तर पर 17वां स्थान हासिल किया है।
आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल राहुल अग्रवाल ने कहा कि कैडेट्स के चरित्र निर्माण, सैन्य नेतृत्व क्षमताओं के विकास और अकादमिक उत्कृष्टता पर विशेष बल दिए जाने की वजह से ही यह सफलता मिली है। कर्नल राहुल अग्रवाल ने कहा, “हमें अपने कैडेट्स की उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व है। आरआईएमसी में उत्कृष्टता कोई घटना नहीं, बल्कि एक दैनिक अनुशासन है। बल और विवेक हमारे हर कदम का मार्गदर्शक सिद्धांत है।” यह उपलब्धि आरआईएमसी के उस मूल उद्देश्य की पुष्टि करती है, जिसके अंतर्गत भारतीय सशस्त्र सेनाओं को नैतिक, साहसी और नेतृत्वशील अधिकारी प्रदान किए जाते हैं।
आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल राहुल अग्रवाल ने कहा कि कैडेट्स के चरित्र निर्माण, सैन्य नेतृत्व क्षमताओं के विकास और अकादमिक उत्कृष्टता पर विशेष बल दिए जाने की वजह से ही यह सफलता मिली है। कर्नल राहुल अग्रवाल ने कहा, “हमें अपने कैडेट्स की उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व है। आरआईएमसी में उत्कृष्टता कोई घटना नहीं, बल्कि एक दैनिक अनुशासन है। बल और विवेक हमारे हर कदम का मार्गदर्शक सिद्धांत है।” यह उपलब्धि आरआईएमसी के उस मूल उद्देश्य की पुष्टि करती है, जिसके अंतर्गत भारतीय सशस्त्र सेनाओं को नैतिक, साहसी और नेतृत्वशील अधिकारी प्रदान किए जाते हैं।