Pal Pal India

ईडी ने महाराष्ट्र में 315 करोड़ रुपये की 70 संपत्तियां जब्त कीं

 
ईडी ने महाराष्ट्र में 315 करोड़ रुपये की 70 संपत्तियां जब्त कीं
मुंबई, 15 अक्टूबर  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, सिल्लोड, जलगांव और कच्छ आदि इलाकों में कार्रवाई करते हुए 315 करोड़ रुपये की 70 संपत्तियों को जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने राजमल लखीचंद ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड, आरएल गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मनराज ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य बैंक धोखाधड़ी मामलों में 13 अक्टूबर से मुंबई, ठाणे, जलगांव सहित 70 जगह पर कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने कुल 315 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
इससे पहले ईडी की टीम ने अगस्त महीने में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद ईश्वरलाल जैन के जलगांव स्थित राजमल लखीचंद ज्वैलर्स पर छापा मारा था। 24 घंटे तक गहन तलाशी के बाद ईडी ने राजमल लखीचंद ज्वेलर्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इसी मामले के तहत ईडी ने सूबे में विभिन्न जगह कार्रवाई कर 315 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।