Pal Pal India

छत्तीसगढ़ के कारोबारियों के यहां ईडी की दबिश

 

रायपुर, 03 नवंबर 2023छत्तीसगढ़ में आयकर अधिकारियों के साथ ईडी की एक टीम आज सुबह रायपुर के वाल फोर्ट सिटी के निवासी करोबारी संजय चौधरी के यहां पहुंची है। साथ ही कारोबारी मनीष रिचारिया के ला विस्टा निवास में भी दबिश दी गई है।इससे पहले गुरुवार देररात ईडी की टीम ने शराब घोटाले मामले में शहर के अशोका रतन और स्वर्णभूमि स्थित वकीलों के निवास पर दबिश दी। दोनों वकील शराब घोटाले के आरोपितों का केस देख रहे हैं। हालांकि ईडी ने इस कार्रवाई की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।