ईडी ने राकांपा नेता जयंत पाटिल को फिर भेजा नोटिस
22 मई को उपस्थित रहने का निर्देश
Mon, 15 May 2023

मुंबई 15 मई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को 'आईएल एंड एफएस' मामले में पूछताछ के लिए फिर से नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में ईडी ने जयंत पाटिल को 22 मई को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
इससे पहले ईडी ने जयंत पाटिल को नोटिस जारी किया था। उस समय जयंत पाटिल ने ईडी के पास पत्र लिखकर समय देने की मांग की थी। इसी पत्र की वजह से ईडी ने जयंत पाटिल को अब 22 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बताया जा रहा है कि 'आईएल एंड एफएस' मामले की कुछ आरोपित कंपनियों ने जयंत पाटिल से जुड़े कुछ संगठनों को कमीशन के पैसे दिए हैं। ईडी इन्हीं लेन-देन के बारे में पाटिल से पूछताछ करने वाली है और उनका बयान रिकार्ड करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि 'आईएल एंड एफएस' के वित्तीय लेन -देन में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप हैं और कंपनी को दिवालिया घोषित किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। इस मामले में अरुण कुमार साहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिससे कई नाम सामने आए थे, इसमें जयंत पाटिल का नाम भी है।
इससे पहले ईडी ने जयंत पाटिल को नोटिस जारी किया था। उस समय जयंत पाटिल ने ईडी के पास पत्र लिखकर समय देने की मांग की थी। इसी पत्र की वजह से ईडी ने जयंत पाटिल को अब 22 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बताया जा रहा है कि 'आईएल एंड एफएस' मामले की कुछ आरोपित कंपनियों ने जयंत पाटिल से जुड़े कुछ संगठनों को कमीशन के पैसे दिए हैं। ईडी इन्हीं लेन-देन के बारे में पाटिल से पूछताछ करने वाली है और उनका बयान रिकार्ड करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि 'आईएल एंड एफएस' के वित्तीय लेन -देन में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप हैं और कंपनी को दिवालिया घोषित किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। इस मामले में अरुण कुमार साहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिससे कई नाम सामने आए थे, इसमें जयंत पाटिल का नाम भी है।