Pal Pal India

छतरपुर मंदिर, दिल्ली में श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य कांवड़ जलाभिषेक सम्पन्न-- डा. किशोर चावला.

 
छतरपुर मंदिर, दिल्ली में श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य कांवड़ जलाभिषेक सम्पन्न-- डा. किशोर चावला.

छतरपुर, नई दिल्ली  पावन सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक छतरपुर मंदिर में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला, जहाँ हज़ारों कांवड़ यात्री हरिद्वार एवं अन्य तीर्थ स्थलों से लाए गए पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे थे। मंदिर ट्रस्ट के निर्देशन और उत्तम प्रबंधों के अंतर्गत, प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। पूरे मंदिर को सुंदर पुष्पों, दीपों और केसरिया ध्वजों से सजाया गया था, जिससे शिवलिंग पर जल अर्पण की यह पावन प्रक्रिया एक अत्यंत दिव्य अनुभव में परिवर्तित हो गई छतरपुर मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने सभी स्वयंसेवकों, सुरक्षा बलों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा: > “छतरपुर मंदिर सदैव भक्ति और आध्यात्मिक एकता का केंद्र रहा है। आज कांवड़ यात्रियों द्वारा किया गया जलाभिषेक उस अटूट आस्था का प्रतीक है जो हम सभी को जोड़ती है। मैं दिल्ली पुलिस, नगर प्रशासन और हमारी समर्पित टीम का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने प्रत्येक श्रद्धालु के लिए यह अनुभव सुरक्षित, सुगम और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाया।”

मंदिर प्रबंधन द्वारा स्थापित अनेक सेवा शिविरों के माध्यम से 5000 से अधिक कांवड़ियों का स्वागत किया गया, जिनमें पीने के पानी, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की सुविधाएँ प्रदान की गईं। जलाभिषेक की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने हेतु विशेष लेनें बनाई गईं ताकि श्रद्धा और सुरक्षा दोनों बनी रहे। ट्रस्ट ने दिल्ली प्रशासन के साथ घनिष्ठ सहयोग में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और स्वच्छता को प्रभावी ढंग से संभाला। सुरक्षा के लिए ड्रोन निगरानी, मेडिकल बूथ और स्वयंसेवकों की विशेष व्यवस्था की गई थी जिससे संपूर्ण समन्वय सुनिश्चित किया जा सके इस वर्ष का विशेष आकर्षण बाबा नागपाल जी महाराज द्वारा पूजित ऐतिहासिक स्फटिक शिवलिंग पर वरिष्ठ संतों एवं आचार्यों द्वारा किया गया रुद्राभिषेक रहा।

श्रावण माह के शेष सोमवारों पर भी जलाभिषेक हेतु मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।