Pal Pal India

सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

 
सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

मेरठ, 29 जुलाई। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेरठ कैंट के औघड़नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को फिर से शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर प्रबंध समिति ने लोगों की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग कराई है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कराने के लिए भी लोग पहुंचे और पंडितों ने उनका पूजन कराया।
इसी तरह से सदर स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, नगर निगम स्थित झाड़खंड़ी महादेव मंदिर, राजराजेश्वरी मंदिर, सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर, हस्तिनापुर के पांडवेश्वर महादेव मंदिर, बुढ़ाना गेट स्थित धर्म धर्मेश्वर महादेव मंदिर आदि मंदिरों में भी जल चढ़ाने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु आने लगे। दोपहर तक जल चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा। हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों ने भी औघड़नाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में जल चढ़ाया।