Pal Pal India

गणतंत्र दिवस पर तड़के तीन बजे से चलेगी मेट्रो

 
 गणतंत्र दिवस पर तड़के तीन बजे से चलेगी मेट्रो 
  नई दिल्ली, 24 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने अपनी ट्रेन सेवा शुरू होने के समय में बदलाव किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बतायाा कि मेट्रो ट्रेन 26 जनवरी को सभी लाइन पर तड़के 3 बजे से शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि देश भर में गणतंत्र दिवस के जश्न के अवसर पर दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2025 को तड़के 3:00 बजे सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू करेगी। ट्रेनों को सुबह जल्दी चलाने का उद्देश्य है कि लोग कर्तव्य पथ पर समय से पहुंच सकें और गणतंत्र दिवस समारोह देख सकें।
उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। इसके बाद दिन के बाकी समय के लिए नियमित टाइम टेबल का पालन किया जाएगा।