Pal Pal India

वायु प्रदूषण को काबू करने में जुटी दिल्ली सरकार, 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन

 
 वायु प्रदूषण को काबू करने में जुटी दिल्ली सरकार, 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन
 नई दिल्ली, 1 मार्च  दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना को निर्मल बनाने के साथ दिल्ली के वायु प्रदूषण को काबू करने को लेकर सक्रिय हो गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। उन्होंने ने कहा कि 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में बड़े होटलों, ऑफिस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली एयरपोर्ट, बड़े निर्माण स्थल पर तुरंत एंटी-स्मॉग गन लगवाना अनिवार्य करने जा रही है। इसी तरह हम सभी व्यापारिक कॉम्प्लेक्स के लिए भी यह अनिवार्य करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार गंभीर है। बैठक में दिल्ली में गंभीर प्रदूषण होने पर क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने पर भी चर्चा हुई। क्लाउड सीडिंग के लिए जो भी अनुमति लेने की जरूरत होगी, उसे प्राप्त करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना की थी।