Pal Pal India

केजरीवाल को राहत, मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकेंगी पत्नी सुनीता

 
  केजरीवाल को राहत, मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकेंगी पत्नी सुनीता
नई दिल्ली, 6 जुलाई  दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शामिल होने की अनुमति दे दी है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया।
कोर्ट ने कहा कि सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के लिए गठित मेडिकल बोर्ड से मिल सकती हैं और अरविंद केजरीवाल की डाइट पर चर्चा कर सकती हैं। कोर्ट ने आदेश दिया कि सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल की सभी मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएं।
कोर्ट ने इस याचिका पर 3 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील एन हरिहरन ने कहा था कि केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान उनकी पत्नी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जुड़े रहने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा था कि जब मेडिकल बोर्ड बैठे तो सुनीता केजरीवाल भी इनपुट देना चाहती हैं।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। केजरीवाल ने अपनी सीबीआई गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल ने सीबीआई के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है।