Pal Pal India

बुराड़ी में पदयात्रा कर केजरीवाल ने कहा- महिलाओं को मिलेगा हजार रुपये महीना, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

 
 बुराड़ी में पदयात्रा कर केजरीवाल ने कहा- महिलाओं को मिलेगा हजार रुपये महीना, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
 नई दिल्ली, 29 नवंबर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपये मिलने चालू हो जाएंगें। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें।
इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एक बहुत छोटा और मामूली सा आदमी था। आज से 10-12 साल पहले कोई नहीं जानता था कि इस देश में कौन केजरीवाल है। पता नहीं आपने मुझमें क्या देखा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी। शायद आपने मेरी सच्चाई और ईमानदारी देखी। जब से आप लोगों ने मुझे दिल्ली की कमान सौंपी है, मैंने दिन-रात 24 घंटे मेहनत करके दिल्ली की जनता की सेवा करने की कोशिश की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में जीरो बिजली का बिल नहीं आता, और ऊपर से बिजली बहुत महंगी है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। हमारी सरकार से पहले कई-कई घंटे पावर कट लगते थे। घरों में इनवर्टर और जनरेटर लगे होते थे। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां 24 घंटे बिजली आती हो। मैंने दिल्ली में आपकी बिजली 24 घंटे कर दी। बहुत मेहनत करनी पड़ी। हम लोगों ने दस साल में जितनी मेहनत करके दिल्ली को सुधारा है, यह मेहनत खराब नहीं होनी चाहिए। जब हमने सरकार संभाली थी, सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। अब दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए हैं।