Pal Pal India

ग्राहम स्टेंस हत्या मामले में सजायाफ्ता दारा सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सजा माफी की मांग​​​​​​​

 
  ग्राहम स्टेंस हत्या मामले में सजायाफ्ता दारा सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सजा माफी की मांग​​​​​​​
नई दिल्ली, 9 जुलाई  ओडिशा में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और नाबालिग बेटों की हत्या के दोषी और उम्रकैद के सजायाफ्ता दारा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दारा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सजा माफी के निर्देश देने की मांग की है। जस्टिस हृषिकेश राय की अध्यक्षता वाली बेंच ने ओडिशा सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से छह हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
दारा सिंह की ओर से वकील विष्णु जैन ने कहा कि दारा सिंह 24 साल से ज्यादा समय से जेल में है। उसने अपनी याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का हवाला दिया है। याचिका में दारा सिंह ने कहा है कि वो दो दशक पहले किए अपराध को कबूल करता है और उस पर खेद है। दारा सिंह ने कहा है कि ग्राहम स्टेंस से उसकी कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उसकी सजा माफी पर विचार हो।