Pal Pal India

केवल एक बिल पर नहीं, अन्य पर भी चर्चा में सहयोग करें

संसदीय कार्यमंत्री का विपक्ष से आग्रह 
 
केवल एक बिल पर नहीं, अन्य पर भी चर्चा में सहयोग करें 
नई दिल्ली, 04 अगस्त। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष से अनुरोध किया कि वह सदन को चलाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि कल गठबंधन से जुड़े महत्व वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान सहयोग मिला। आज भी महत्वपूर्ण विधेयक आने वाले हैं, कृपया सहयोग करें।

लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि केवल कल का विधेयक ही महत्वपूर्ण नहीं था आज भी महत्वपूर्ण विधेयक हैं। हम प्राइवेट मेंबर बिल पर भी चर्चा के लिए तैयार हैं। कृपया विपक्ष अध्यक्ष चेयर के साथ सदन को चलाने में सहयोग करें। कृपया ऐसा न करें कि एक विधेयक में चर्चा के लिए सदन चलाना और दूसरे में सदन को नहीं चलाना।

उल्लेखनीय है कि कल दिल्ली सर्विस से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पारित हुआ। इस पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने लंबी चर्चा की। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप भी लगाया था कि केवल एक पार्टी को गठबंधन में बनाए रखने के लिए विपक्षी दल विधेयक पर चर्चा कर रहे हैं।