Pal Pal India

कांग्रेस बोली- सावरकर समझा क्या, नाम राहुल गांधी है

 
कांग्रेस बोली- सावरकर समझा क्या, नाम राहुल गांधी है

नई दिल्ली, 19 मार्च। रेप पीडि़तों पर दिए बयान पर राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस की नोटिस पर मेल के जरिए 10 पॉइंट में 4 पेज का जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि क्या यह मेरी ओर से अडाणी पर दिए गए बयान की वजह से हो रहा है। मैंने बयान 45 दिन पहले दिया था, जिस पर अब अचानक नोटिस देने की क्या जरूरत पड़ गई? देश में अभी भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीडऩ हो रहा है। राहुल ने इस नोटिस पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए 8-10 दिन का समय मांगा है। वहीं, कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, सावरकर समझा क्या... नाम- राहुल गांधी है। कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें। हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। कांग्रेस नेता की ओर से दिए गए शुरुआती जवाब पर दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई दिया है। पुलिस ने कहा कि राहुल की ओर से दिए गए जवाब में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सके।

आज पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची थी

दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को पिछले पांच दिनों में तीसरी बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची। करीब 2 घंटे बाद राहुल स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा से मिले। स्पेशल सीपी ने बताया कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान के संबंध में जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा है कि वो जानकारी देंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि हमने राहुल गांधी ने उन पीडि़तों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनका जिक्र उन्होंने किया था। जिससे उन्हें सुरक्षा दी जा सके।  स्पेशल सीपी हुड्डा ने कहा- राहुल बोले कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे बहुत सारे लोगों से मिले हैं। सारी कडिय़ां जोडऩे में थोड़ा वक्त लगेगा। जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी से आगे भी पूछताछ की जाएगी।

राहुल ने श्रीनगर में दिया था रेप पीडि़तों पर बयान

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेप पीडि़त पर बयान दिया था। राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था- कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं। वे रो रही थीं और इमोशनल थीं। उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं पुलिस को इस बारे में बताऊं, तो उन्होंने कहा कि राहुल जी हम बस आपको बताना चाहते थे। पुलिस को इस बार में मत बताइए, वर्ना हमें और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।