Pal Pal India

कांग्रेस ने कर्नाटक में दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा की: मायावती

 
कांग्रेस ने कर्नाटक में दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा की: मायावती
लखनऊ, 20 मई। कर्नाटक में शनिवार को नई सरकार के गठन के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरूनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है। किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया है।"

उन्होंने आगे कहा, "कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी की पूरी तरह से कांग्रेस ने अनदेखी की है। अब किसी भी दलित व मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है। इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ऐसे लोगों लोग सतर्क रहें।"