Pal Pal India

भाजपा के डिग्री लाल बने उम्‍मीदवार, कांग्रेस ने लक्ष्मी नारायण साहू को मैदान में उतारा

 
 भाजपा के डिग्री लाल बने उम्‍मीदवार, कांग्रेस ने लक्ष्मी नारायण साहू को मैदान में उतारा
 रायगढ़, 10 मार्च  रायगढ़ नगरनिगम में सभापति चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। आज सोमवार को नगर निगम के प्रथम सम्मिलन में सभापति का निर्वाचन होना है। जिससे नगरनिगम की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। सोमवार को नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ने जहां पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं सभापति पद के लिए वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद डिग्री लाल साहू को उम्‍मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने सभापति पद के लक्ष्मी नारायण साहू को उम्‍मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि नगरनिगम में भाजपा के 33 पार्षद हैं। जबकि दो निर्दलीय पार्षद भी भाजपा का समर्थन कर सकते हैं।
कांग्रेस के 12 पार्षद होने के बाद भी सभापति पद के लिए कांग्रेस चुनाव मैदान में उतर गई है। कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू को सभापति पद का उम्‍मीदवार बनाया है। जिससे नगरनिगम की राजनीति में गर्माहट आ गई। भाजपा उम्‍मीदवार डिग्री लाल साहू ने नगरनिगम कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। साथ ही कांग्रेस से सभापति पद के उम्‍मीदवार लक्ष्मी नारायण साहू भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बताया जाता है भाजपा सभापति चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है। जबकि कांग्रेस विपक्ष का फर्ज अदा करते हुए चुनाव मैदान में हैं।