Pal Pal India

कांग्रेस ने शिव भाटिया को एआईसीसी सचिव व मध्य प्रदेश का प्रभारी सचिव नियुक्त किया

 
कांग्रेस ने शिव भाटिया को एआईसीसी सचिव व मध्य प्रदेश का प्रभारी सचिव नियुक्त किया 

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चार चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। कांग्रेस पार्टी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कहा कि पार्टी ने दो एआईसीसी सचिवों को राज्य प्रभारी के रूप में भी नियुक्त किया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल नियुक्तियां कर रहे हैं ताकि उनकी पार्टी चुनाव जीत सके और सरकार बना सके। एआईसीसी राज्य के राजनीतिक मामलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक बताया एआईसीसी द्वारा कई नियुक्तियां की गईं ताकि वे राज्य के साथ-साथ जिला स्तर की पार्टी गतिविधियों का निरीक्षण और निगरानी कर सकें।

गौरतलब है कि जब भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में दक्षिण भारत से उत्तर भारत में पहुंची तो भारत छोड़ो यात्रा के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी शिव भाटिया को सौंपी गयी थी जिसका प्रबंधन और संचालन दोनों ही बेहतर और समन्वय के साथ शिव भाटिया ने किया और यात्रा में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा भी कि जिसका पारितोषिक आज एआईसीसी सचिव एवं प्रभारी सचिव बनाकर पार्टी ने उनको दिया है।  
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व सीएम के एक दशक तक सलाहकार रहे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव शिव भाटिया को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश राज्य का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है । कांग्रेस में जमीन से जुड़े शिव भाटिया हमेशा अपनी भूमिका का निर्वाहन इतनी मेहनत और लगन के साथ करते रहें हैं की जहाँ भी संकट लगता है उसको जिम्मेदारी दी जाती है और कांग्रेस को सवाल का हल मिल जाता है। 
एआईसीसी सचिव शिव भाटिया को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर दिल्ली पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष एवं पत्रकार साथी रहे नरेश गुप्ता ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एन एस यु आई,कांग्रेस सेवा दल,युवा कांग्रेस में अपनी समाजसेवाओं व पार्टी की विचारधारा को जन जन तक ले जाने वाले जमीन से जुड़े नेता,एआईसीसी सचिव शिव भाटिया का मिलनसार स्वभाव और पार्टी कार्यकर्ताओं में पकड़ और मीडिया से अच्छे संबंधों के चलते कांग्रेस ने उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए यह प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी है, ताकि भाजपा का डटकर मुकाबला किया जा सके।  
वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश के लिए अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह राठौर और प्रदीप टम्टा को चार नियुक्त किया गया है। वे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उनमें से प्रत्येक को सौंपे गए चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों की देखरेख करेंगे।  सचिव सुधांशु त्रिपाठी को एआईसीसी ने जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि त्रिपाठी पार्टी में कुछ लोगों के समूह को बढ़ावा देते रहते थे जिससे कांग्रेस की छवि ख़राब हो रही थी।