Pal Pal India

संसद सुरक्षा चूक मामले में चार्जशीट दाखिल, अगली सुनवाई 15 जुलाई को

 
  संसद सुरक्षा चूक मामले में चार्जशीट दाखिल, अगली सुनवाई 15 जुलाई को
नई दिल्ली, 07 जून  दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने अगली सुनवाई 15 जुलाई को करने का आदेश दिया।
दिल्ली पुलिस ने मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत करीब एक हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आज सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 186 और यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन चलाने के लिए अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि इस मामले में पूरक चार्जशीट दो हफ्ते के अंदर दाखिल कर दी जाएगी। आज कोर्ट ने इस मामले के सभी छह आरोपितों की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है।