अखिलेश यादव को सीबीआई ने भेजा समन
Feb 28, 2024, 20:27 IST

नई दिल्ली, 28 फरवरी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बुधवार को सीबीआर्ई ने समन भेजा है। यह जानकारी सूत्रों के हवालों से पता चली है। सीबीआई ने उन्हें अवैध खनन में मामले में 29 फरवरी यानी कल पूछताछ के लिए बुलाया है। अखिलेश बतौर गवाह पेश होंगे। अवैध खनन का यह मामला हमीरपुर में 2012-2016 के बीच का है। जनवरी 2019 में सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। दरअसल, जनवरी 2019 में हमीरपुर डीएम ने खनन अधिकारी और अन्य सहित कई लोक सेवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया। सरकारी अधिकारियों ने आपराधिक साजिश रची। टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया। अवैध रूप से नए पट्टे और नवीनीकरण किया। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव को 160 सीआरपीसी के तहत समन भेजा है। बतौर गवाह उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। क्योंकि, अवैध खनन का यह मामला दिल्ली ट्रांसफर हो गया था। दिल्ली सीबीआई की टीम ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है।