Pal Pal India

अवैध रेत खनन के मामले में सीबीआई ने राजस्थान के दस प्रमुख शहरों में की छापेमारी, नकदी और हथियार बरामद

 
 अवैध रेत खनन के मामले में सीबीआई ने राजस्थान के दस प्रमुख शहरों में की छापेमारी, नकदी और हथियार बरामद 
नई दिल्ली, 22 जून अवैध रेत खनन के मामले में सीबीआई ने जयपुर, जोधपुर और बीकानेर समेत राजस्थान के 10 प्रमुख शहरों में छापेमारी की। तलाशी के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 लाख रुपये नकद और एक देशी पिस्तौल बरामद की है।
सीबीआई के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक आज शनिवार (22 जून) की सुबह इन शहरों में तलाशी अभियान शुरू किया था, वह अभी भी जारी है। सीबीआई द्वारा अवैध रेत खनन का मामला हाथ में लेने के बाद यह उसकी दूसरी छापेमारी है। इसके पहले सीबीआई ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई के तहत बूंदी में छापेमारी की थी।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने चंबल और बनास नदियों के आस-पास क्षेत्र में अवैध रेत खनन मामले में छापेमारी के लिए सीबीआई को दिशा निर्देश दिया है। यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है। सीबीआई ने अवैध रेत खनन मामले में माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सीबीआई स्थानीय पुलिस से भी सहयोग ले रही है।