छत्तीसगढ़ में पोस्ट ऑफिस के दो अधिकारियाें को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Nov 24, 2024, 19:29 IST
रायपुर, 24 नवंबर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ दो अधिकारियाें को सीबीआई ने 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आराेपिताें में एक मेल ओवरसियर और एक उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) शामिल है। सीबीआई ने दोनों अधिकारियाें के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार किया। दाेनाें आराेपिताें काे रविवार काे काेर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई के रविवार काे जारी किए गए बयान में बताया गया कि रिश्वत लेने के आरोप में मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप मंडल निरीक्षक विनिता मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने आरोपितों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। जांच और बयान दर्ज करने के बाद आज दोनों आरोपितों को रायपुर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारियाें के खिलाफ 19 नवंबर को देवसुंदरा डाकघर की शाखा डाक अधीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पर आरोप है कि 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण करते समय मेल ओवरसियर राजेश पटेल और एसडीआईपी विनीता मानिकपुरी ने शिकायतकर्ता की कुछ त्रुटियां पाई थीं। इन त्रुटियों को दबाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए दाेनाें अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की मांग की थी।
आरोपित अधिकारियाें ने शिकायतकर्ता के अनुरोध पर रिश्वत की राशि को किस्तों में देने की सहमति दी। पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये देना तय किया गया, जिसमें से 37 हजार रुपये शनिवार को मेल ओवरसियर को देने थे। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता पैसे लेकर मेल ओवरसियर के पास गया, जहां सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया। शिकायत और बयान के आधाा पर दाेनाें आराेपित अधिकारियाें काे कर लिया गया। इन दोनों आरोपिताें को आज कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई के रविवार काे जारी किए गए बयान में बताया गया कि रिश्वत लेने के आरोप में मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप मंडल निरीक्षक विनिता मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने आरोपितों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। जांच और बयान दर्ज करने के बाद आज दोनों आरोपितों को रायपुर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारियाें के खिलाफ 19 नवंबर को देवसुंदरा डाकघर की शाखा डाक अधीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पर आरोप है कि 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण करते समय मेल ओवरसियर राजेश पटेल और एसडीआईपी विनीता मानिकपुरी ने शिकायतकर्ता की कुछ त्रुटियां पाई थीं। इन त्रुटियों को दबाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए दाेनाें अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की मांग की थी।
आरोपित अधिकारियाें ने शिकायतकर्ता के अनुरोध पर रिश्वत की राशि को किस्तों में देने की सहमति दी। पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये देना तय किया गया, जिसमें से 37 हजार रुपये शनिवार को मेल ओवरसियर को देने थे। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता पैसे लेकर मेल ओवरसियर के पास गया, जहां सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया। शिकायत और बयान के आधाा पर दाेनाें आराेपित अधिकारियाें काे कर लिया गया। इन दोनों आरोपिताें को आज कोर्ट में पेश किया गया।