Pal Pal India

ट्रूडो की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थन नारों पर कनाडा के उप उच्चायुक्त तलब

 
  ट्रूडो की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थन नारों पर कनाडा के उप उच्चायुक्त तलब
नई दिल्ली, 29 अप्रैल  भारत ने कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने पर कड़ा एतराज जाहिर किया है। भारत ने इस मामले में कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब कर इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में वक्तव्य जारी किया है। मंत्रालय का कहना है कि उप उच्चायुक्त से आयोजन में इस तरह की परेशान करने वाली गतिविधियों पर बिना नियंत्रित जारी रखने की अनुमति देने पर भारत सरकार की ओर से गहरी चिंता और कड़ा विरोध व्यक्त किया गया है।
मंत्रालय का कहना है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया और उसमें ‘खालिस्तान’ अलगाववादी नारे लगाए गए। यह एक बार फिर दर्शाता है कि कनाडा की राजनीति में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को स्थान दिया जा रहा है।
इसमें कहा गया है कि इस तरह से अलगाव संबंधी अभिव्यक्तियां भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित करती ही हैं। साथ ही कनाडा में नागरिकों के लिए हिंसा और आपराधिकता के माहौल को भी बढ़ावा देती हैं।
उल्लेखनीय है कि कनाडा में खालसा पंथ के स्थापना पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता ने शिरकत की थी। इसमें खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे।