Pal Pal India

काहिरा शिखर सम्मेलन में गाजा पर नहीं बन पाई बात, शांति के प्रयास विफल

 
aa

काहिरा, 22 अक्टूबर 2023इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध को खत्म कराने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में अरब और यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों की बैठक बेनतीजा रही। हमास के हमले के बाद गाजा में हो रही बमबारी के बीच जल्दबाजी में बुलाए गए काहिरा शिखर सम्मेलन में मिस्र और जॉर्डन ने इजराइल की तीखी आलोचना की। यूरोपीय देशों ने कहा कि नागरिकों को हर हाल में बचाया जाना चाहिए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।काहिरा शिखर सम्मेलन में जॉर्डन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर और दक्षिणी अफ्रीका, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। गाजा के मुद्दे पर प्रतिनिधियों में आमराय न बन पाने से शांति वार्ता विफल हो गई।मेजबान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने गाजा से 23 लाख फिलिस्तीनियों को सिनाई प्रायद्वीप में भेजे जाने को लेकर किसी भी तरह की वार्ता को खारिज कर दिया। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने इजराइल की तरफ से गाजा की घेराबंदी और बमबारी को युद्ध अपराध बताया। अरब देशों के प्रतिनिधियों ने गाजा के हालात के लिए इजराइल के प्रति नाराजगी व्यक्त की ।