Pal Pal India

नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से

 
 नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से
नई दिल्ली, 25 जुलाई  मेहरौली विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने लिखी पुस्तक "नरेंद्र मोदी का विकसित भारत", केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को की भेंट

मेहरौली क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने हाल ही में अपनी नवीनतम पुस्तक "नरेंद्र मोदी का विकसित भारत" केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भेंट की। इस विशेष भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने पुस्तक में वर्णित विषयों पर गहन चर्चा की। यह पुस्तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में हुए बहुआयामी विकास कार्यों का सार संग्रह है। श्री यादव ने अपने लेखन में विशेष रूप से मोदी सरकार के बीते वर्षों में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया है, जिनमें—

स्वच्छ भारत अभियान, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर जल योजना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना,
वंदे भारत ट्रेन जैसे अधुनातन परिवहन सुधार
—जैसे दर्जनों नवाचारों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।


 गजेन्द्र यादव ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को आमजन तक पहुंचाने का एक विनम्र प्रयास है। केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह पुस्तक शीघ्र ही सार्वजनिक मंचों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग देश के विकास गाथा से रूबरू हो सकें।