नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से।

राष्ट्रपति राज्य सभा के वर्तमान सत्र तक उप राष्ट्रपति का त्यागपत्र स्वीकार न करें -हिन्दू संगठन
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी के अचानक त्यागपत्र दिये जाने पर हिन्दू महासभा भवन में हिन्दू संगठनों की बैठक में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु से अनुरोध किया गया कि राष्ट्रपति राज्य सभा के वर्तमान सत्र तक उप राष्ट्रपति का त्यागपत्र स्वीकार न करें।
बैठक में हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि उप राष्ट्रपति जी ने न्यायपालिका द्वारा संसदीय कानूनों और संविधान से उपर उठकर दिये जा रहे फैसलों का जिस प्रकार से मुखर विरोध किया, उसके परिणाम आने शुरू हुए है। किन्तु अभी उनका काम पूरा नहीं हुआ है। जब तक सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के 14 सवालों का जवाब न दे दें।
बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने कहा कि हमने कल ही उपराष्ट्रपति जी को ज्ञापन देकर जज जशवन्त वर्मा हिन्दू विरोधी आगंर्स्टीन जॉर्ज मसीह जैसे ईसाई जजों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग जन्तर मन्तर पा प्रदर्शन करके की है। उसके लिये हमने उपराष्ट्रपति जी को भी ज्ञापन देकर बताया कि किस प्रकार से सर्वोच्च न्यायालय के हिन्दू विरोधी आगंर्स्टीन जॉर्ज मसीह जैसे ईसाई जज दिवाली के पटाखों में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न होने के बावजूद भी उन पर रोक लगा रहे हैं। यह सब इंग्लैण्ड-अमेरीका की उन ईसाई ताकतों की शह पर किया जा रहा हे जो 142 करोड़ हिन्दुस्तानियों को महामारी फैलाकर मारना चाहती है। ईसाई जजों और इनके अंग्रेजी आकाओं को पता है कि महामारी को दिवाली के पटाखों से निकली जीवाणुनाशक सल्फर डाई आक्साइड गैस ही रोक सकती है।
हिन्दू संगठनों का कहना है कि 142 करोड़ हिन्दुस्तानियों को मारने की साजिश रचने वाली इन ताकतों का खात्मा करने के लिये जगदीप धनकड़ जी जैसे धाकड़ व्यक्तित्व की देश को सबसे बड़ी जरूरत है ऐसे में उनका त्यागपत्र देना देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिये ठीक नहीं है।

