नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से

सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, एसोसिएशंस को इस अभियान से जोड़ा जाएगा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अभियान के लिए नियुक्त प्रदेश संयोजक, महरौली से विधायक गजेंद्र यादव ने कहा है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो समाज का हर वर्ग चाहे वह किसान हो, व्यापारी हो, युवा हो, महिला वर्ग, वेतन भोगी के साथ साथ अधिकतर सामाजिक ,धार्मिक, शैक्षणिक और राजनीतिक दल देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में हैं। फिर भी वे अपनी एक टीम बनाकर जन जन तक एक साथ चुनाव कराने से देश को होने वाले लाभ को बताएंगे। उन्होंने इस अभियान का प्रदेश संयोजक बनाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व को आश्वस्ति किया कि वे इस विषय पर जनमत तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने इस अभियान बाबत अपनी योजना बताते हुए कहा कि अप्रैल माह में प्रत्येक विधान सभा में वहां के विधायक के सहयोग से बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही निगम पार्षदों के सहयोग से प्रत्येक क्षेत्र में इस विषय पर कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। कॉलेजों में इस विषय पर छात्रों के बीच डिबेट करवाया जाएगा। यादव ने बताया कि इन कार्यक्रमों को गैर राजनीतिक रखते हुए समाज के हर वर्ग से इस विषय पर प्रभावशाली वक्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।