Pal Pal India

नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से

 
 नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से
 । आॅल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन काॅन्फ्रेंस, नई दिल्ली के केन्द्रीय कार्यालय जैन भवन, गोल मार्किट में जैन काॅन्फ्रेंस के राष्ट्रीय मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमान् रमेशचंद जी जैन ‘काहनी’, राष्ट्रीय सह-चुनाव अधिकारी श्री अरूण कुमार जी जैन एवं कोर्ट आब्जर्वर श्रीमान् श्रीहर्षा जी पिचारा द्वारा श्रीमान् अतुल जी जैन-दिल्ली को जैन काॅन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए निर्वाचन घोषणा पत्र प्रदान किया गया।
    जैन काॅन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पश्चात् श्रीमान् अतुल जी जैन ने सर्वप्रथम श्रीमान् आनंदमलजी छल्लाणी जैन-चेन्नई को राष्ट्रीय चेयरमैन केेेेेेेेेेे पद पर नियुक्त होने की विधिवत घोषणा करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया। इसके पश्चात् उन्होंने राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष के रूप में श्रीमान् जसवंत जी जैन को राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में श्रीमान् डाॅ. अमितराय जी जैन-बड़ौत को एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमान् विनय कुमार जी जैन-पानीपत की नियुक्ति की घोषणा करते हुए विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया।
    इस अवसर पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि स्थनों से समाज के उपस्थित वरिष्ठ महानुभावों ने अपनी अनुमोदना प्रदान की।
    राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान् अतुल जी जैन ने उपस्थित महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सर्वप्रथम जैन काॅन्फ्रेंस की राष्ट्रीय चुनाव समिति को तथा विशेष रूप से श्रीमान् रमेशचंद जी जैन ‘काहनी’ को धन्यवाद प्रदान करना चाहूंगा, जिन्होंने अपने अनुभव एवं कार्यकुशलता से सम्पूर्ण देश में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराया और मात्र एक प्रान्त को छोड़कर सम्पूर्ण समाज में समन्वय की भावना देखने को मिली जोकि स्वयं में एक इतिहास है। आज के इस अवसर पर पधारे सभी महानुभावों, बहनों को भी धन्यवाद एवं अभिनंदन करता हूँ। हम सभी का लक्ष्य जैन काॅन्फ्रेंस को उच्चतम शिखर पहुंचाने का रहेगा, जैन काॅन्फ्रेंस का गौरव बढ़ाने हेतु रहेगा, इन्हीं भावनाओं के साथ सादर जय जिनेन्द्र !