Pal Pal India

नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से

 
 नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से
 सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स की सोशल सिक्योरिटी पर चिंता करेगी सरकार - हर्ष मल्होत्रा

    कल शाम कांस्टीट्यूशनल क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स व्यापारीयों व प्रोफैशनलस की सोशल सिक्योरिटी की मांग को लेकर, एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें पेन्शन, मेडिकल सुविधा व आपातकाल में व्यापार में हुई हानि के दौरान कम व्याज पर ऋण सुविधा को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने की बात पर, जोरदार तरीक्के से सामूहिक चर्चा हुई और सभी ने इस जायज मांग का पुरजोर तरीक्के से समर्थन किया। वर्कशॉप में आए हुए, मुख्य अतिथियों, श्री राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा, श्री हर्ष मलहौत्रा केन्द्रीय राज्यमंत्री कारपोरेट अफेयर्स, रोड़, ट्रांस्पोर्ट व हाईवे, श्री अनिल अग्रवाल, सांसद राज्यसभा, श्री छत्रपाल सिंह गंगवार सांसद बरेली लोकसभा के सामने, प्रोजेकेटर के माध्यम से, सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स की एक प्रस्तुति भी दिखायी गयी और उसकी ही प्रतिलिपि सभी को दे भी दी गयी ताकि इसे प्रधानमंत्री मोदी जी व वित्त मंत्री के संज्ञान में शीघ्रतिशीघ्र लाया जाएं। जैसा कि प्रधानमंत्री जी भी हमेशा इस बात का जिकर करते है कि देश के निर्माण में कही एक ईंट भी लगती है वो टैक्स प्रेयर के पैसे से ही लगती है। 
    इस स्कीम के मसौदे पर गम्भीर चर्चा करते हुए ये भी बड़े ही अच्छे तरीके से बताया गया कि इस स्कीम के लागू होने पर, सरकार पर किसी भी किस्म का अतिरिक्त वित्तिय बोझ नहीं पड़ेगा, बल्कि सरकार के खजाने में टैक्स के रूप में और ज्यादा 40 प्रतिशत धन जमा हो जाएगा व साथ ही साथ, टैक्स पेयर्स की संख्या भी काफी बढ़ जाएगी। इस स्कीम की सुविधा लेने के लिए सभी टैक्स पेयर्स, ज्यादा से ज्यादा काम करके ज्यादा से भी ज्यादा टैक्स भी जमा कराएंगे क्योकि इस स्कीम का ज्यादा फायदा लेने के लिए ज्यादा टैक्स देना होगा। ज्यादा टैक्स दीजीए और ज्यादा सोशल सिक्योरिटी की सुविधा का फायदा लीजिए। आए हुए सभी विशिष्ठ अतिथियों ने इस वर्कशॉप में टेक्स पेयरर्स की बात को गम्भीरता से सुना और समझा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री हर्ष मल्हौत्रा ने कहा कि मैं खुद भी एक व्यापारी हूं मैं अच्छी तरह से टैक्स पेयर की समस्या को समझता हूं मेरा मानना है कि सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर को भी सोशल सिक्योरिटी की सुविधा मिलनी चाहिए। इसलिए मैं अपनी तरफ से इस मांग को वित्त मंत्री तक पहुंचाउुंगा। 
    श्री राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोशाध्यक्ष, भाजपा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वो भी खुद एक व्यापारी है और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाले सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स की सोशल सिक्योरिटी होनी चाहिए। इसके लिए और बड़ी बड़ी वर्कशॉपों का आयोजन करके पूरे देश के सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स को साथ जोड़ा जाएं। उन सबका सुझाव लेकर सारी बाते सरकार तक पहुंचाने में उनका पुरा योगदान रहेगा। इस अवसर पर सांसद अनिल अग्रवाल व सांसद छत्रपाल गंग्वार जी ने भी सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स की सोशल सिक्योरिटी की मांग को पूरा समर्थन दिया और उनका कहना है कि इस वर्ग को सोशल सिक्योरिटी मिलने से करोड़ो लोगों का बुढ़ापा सुधरेगा। 
    आए हुए सभी मुख्य अतिथियों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सेल्फ एम्पलायड टैक्स पेयर्स फेडरेशन के चेयरमैन श्री जय भगवान गोयल जी ने कहा कि टैक्स पेयर्स को सोशल सिक्योरिटी मिलने से देश में बुजुर्गों का सम्मान बड़ेगा और आएं दिन नए नए वृद्ध आश्रम खुलने बंद होंगे जो हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर गहरा दाग है। सोशल सिक्योरिटी मिलने से सभी बुजुर्गों का भविष्य सुरक्षित होगा और देश में फिर से संयुक्त परिवार के चलन को प्रोत्साहन मिलेगा। फेडरेशन के महामंत्री श्री वी. डी. अग्रवाल जी ने बड़े ही सरल तरीके से सोशल सिक्योरिटी के विषय को समझाया व दिखाया और मंच का संचालन भी किया। 
    इस वर्कशाप में फेडरेशन के सभी पदाधिकारी सर्वश्री राजेश कुमार गुप्ता, केलाश गुप्ता, वी. डी. अग्रवाल (सी.ए.), आर. के. गौड़ (सी.ए.), डॉ. वाई. पी. जिंदल, सुरेश गोयल (सी.ए.), मंदीप गोयल, पी. सी. गोयल (सी.ए.), पवन जैन, राजेन्द्र कुमार गर्ग, रविन्द्र गर्ग व रजनीश गोयनका के साथ-साथ और भी अन्य कई एसोसिएशन के प्रधान, महासचिव, व्यापारी वर्ग व प्रोफेश्नल्स उपस्थित रहे।