Pal Pal India

ब्राज़ील सेना के कमांडर जनरल ने पोखरण में एकीकृत फायर पावर प्रदर्शन देखा

 
ब्राज़ील सेना के कमांडर जनरल ने पोखरण में एकीकृत फायर पावर प्रदर्शन देखा
जैसलमेर, 30 अगस्त। ब्राजील की सेना के कमांडर जनरल टॉमस मिगुएल माइन रिबेरो पाइवा ने बुधवार को राजस्थान के पोखरण और जोधपुर का दौरा किया। कमांडर जनरल टॉमस 28 अगस्त से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

ब्राजीलियन सेना के कमांडर का बुधवार को पोखरण पहुंचने पर डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने स्वागत किया। कमांडर जनरल टॉमस ने समग्र फायर पावर प्रदर्शन देखा, जिसमें स्वदेशी हथियार प्रणालियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जनरल टाॅमस ने 'आत्मनिर्भरता' के हिस्से के रूप में 'मेड इन इंडिया' प्लेटफार्मों में गहरी रुचि दिखाई। इन हथियार प्रणालियों के जरिये पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में कवचित, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, आर्टिलरी, आर्मी एयर डिफेंस और विमानन संपत्तियों को शामिल करते हुए एक संयुक्त हथियार फायरिंग करते हुए युद्धाभ्यास को अंजाम दिया। जनरल टाॅमस ने सामंजस्य, समन्वय और अंतरसंचालनीयता के लिए प्रशंसा की और विभिन्न क्षेत्रों और कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए भारतीय सेना की मजबूती की सराहना की।

पोखरण दौरे के पश्चात उन्होंने जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ किले का दौरा किया। जहां उन्होंने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक मूल्यों का अनुभव किया।