Pal Pal India

मौकापरस्त है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार, 50 हज़ार पदों पर नई भर्ती का ऐलान चुनावी जुमला:कुमारी सैलजा

65 रोजगार कार्यालय में  7.25 लाख बेरोजगार पंजीकृत, मात्र 2.69 प्रतिशत को ही मिला  रोजगार
 
मौकापरस्त है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार, 50 हज़ार पदों पर नई भर्ती का ऐलान चुनावी जुमला:कुमारी सैलजा

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांगे्रस कार्य समिति की सदस्य एवं हरियाणा कांगे्रस क मेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पूरे 04 साल हरियाणा को बेरोजगारी के दलदल में डुबाने वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार अब नौकरी देने के नाम पर चुनावी जुमले लेकर आ रही है। सरकार की मंशा से साफ जाहिर हो रहा है कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ मौकापरस्त सरकार है। इन्हें न तो हरियाणा के वर्तमान की चिंता है और न ही युवाओं के भविष्य की। प्रदेश की जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है, ये सरकार शिक्षा, स्वाथ्य एवं रोजगार के मामले में बुरी तरह से असफल साबित हुई है।
मीडिया को जारी बयान में कु मारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा बेरोजगारी खत्म करने,शिक्षा और स्वाथ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार के नाम पर सत्ता में आई थी, सत्ता में आते ही शिक्षा, स्वाथ्य एवं रोजगार को सबसे पहले भूल गई। भाजपा सरकार ने  साल 2014 से 2019 तक 71046 पदों पर भर्ती की है। जिनमे से 50 प्रतिशत भर्ती चुनावी साल में की गई और  साल 2019 से लेकर अब तक हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सिर्फ 30734 पदों पर भर्तियां दी हैं।  अब चुनाव नजदीक आता देख प्रदेश सरकार ने 50 हज़ार पदों पर नई भर्ती का ऐलान किया, इससे साफ़ जाहिर है कि मनोहरलाल सरकार सिर्फ और सिर्फ मौकापरस्त सरकार है। इन्हें न तो हरियाणा के वर्तमान की चिंता है और न ही  युवाओं के भविष्य की। प्रदेश की जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है, ये सरकार शिक्षा, स्वाथ्य एवं रोजगार के मामले में बुरी तरह असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में 65 रोजगार कार्यालय है जहां पर 7.25 लाख बेरोजगारों ने पंजीकरण करवाया हुआ है इनमें से मात्र 2.69 प्रतिशत को ही रोजगार मिला है। अब चुनाव आता देखकर  ही प्रदेश में 50 हज़ार पदों पर नई भर्ती का ऐलान  किया है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर जनता को गुमराह कर रही है, अगर सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट पर यकीन करें तो प्रदेश में बेरोजगारी दर 30 प्रतिशत से अधिक है जबकि हरियाणा सरकार इसे 6.5 प्रतिशत बता रही है। उन्होने कहा कि बेरोजगारी का इस बात से पता चलता है कि गु्रप सी और डी की भर्ती के लिए 13.75 लाख युवा कतार में लगा हुआ है। गु्रप डी मेें 13536 पदों के  लिए 1375151 युवाओं ने पंजीकरण करवाया यानि एक पद पर करीब 101 युवा लाइन में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी चुनाव होगा जनता सबसे पहले मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा नेताओं के समक्ष उठाती है और पूछती है क्या किया।  वर्ष 2023-24 चुनावी साल है ऐसे में सरकार को भर्तियां याद आ रही हैै। ये सरकार जुमलों की सरकार साबित हो रही है। अब चुनाव नजदीक आता देख प्रदेश सरकार ने 50 हज़ार पदों पर नई भर्ती का ऐलान किया, इससे साफ़ जाहिर है कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ मौकापरस्त सरकार है जो मौके  को भुनाना जानती है इसे न तो हरियाणा के वर्तमान की चिंता है और न ही  युवाओं के भविष्य की। उन्होंने दावे के साथ कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, जनता भाजपा को अच्छी प्रकार से जान चुकी है, इस सरकार ने जनता के साथ जो विश्वासघात किया है उसका बदला तो जनता इस बार चुनाव में लेकर रहेगी।