भाजपा ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- चुनाव और हिंसा बंगाल में बने पर्यायवाची
Jul 11, 2023, 20:24 IST
नई दिल्ली, 11 जुलाई। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन से लेकर अबतक कुल 45 लोगों की मौत हो चुकी है। सेंट्रल फोर्सेस होने के बावजूद बंगाल में 45 लोगों की हत्या होना ये दिखाता है कि प्रदेश सरकार किस प्रकार प्रायोजित तरीके से इन हत्याओं को अंजाम दे रही थी। चुनाव और हिंसा आज बंगाल में पर्यायवाची बन चुके हैं।
संबित पात्रा ने देश की विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यही दृश्य किसी भाजपा शासित राज्य से आ रहा होता तो हाहाकार मच गया होता। ये सारे नेता, जो हाथ पकड़-पकड़ कर राज्यों में खड़े होते हैं, कहां हैं ये सारे नेता? कहां हैं लालू प्रसाद यादव, कहां हैं नीतीश कुमार और कहां हैं 'मोहब्बत की दुकान' खोलने वाले राहुल गांधी?
उन्होंने कहा कि ये जितने लोग मारे गए हैं वह प्रायोजित है, इसमें पुलिस प्रशासन से लेकर जिला अधिकारी तक सम्मिलित हैं। जिस भूमि से कभी वन्दे मातरम् के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर जिस प्रकार की हिंसा हो रही है वह अपने आप में अप्रत्याशित है। इससे पहले इस प्रकार की हिंसा न हमने सुनी थी और न ही देखी थी।
संबित पात्रा ने देश की विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यही दृश्य किसी भाजपा शासित राज्य से आ रहा होता तो हाहाकार मच गया होता। ये सारे नेता, जो हाथ पकड़-पकड़ कर राज्यों में खड़े होते हैं, कहां हैं ये सारे नेता? कहां हैं लालू प्रसाद यादव, कहां हैं नीतीश कुमार और कहां हैं 'मोहब्बत की दुकान' खोलने वाले राहुल गांधी?
उन्होंने कहा कि ये जितने लोग मारे गए हैं वह प्रायोजित है, इसमें पुलिस प्रशासन से लेकर जिला अधिकारी तक सम्मिलित हैं। जिस भूमि से कभी वन्दे मातरम् के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर जिस प्रकार की हिंसा हो रही है वह अपने आप में अप्रत्याशित है। इससे पहले इस प्रकार की हिंसा न हमने सुनी थी और न ही देखी थी।