Pal Pal India

केजरीवाल की रिहाई पर हुई आतिशबाजी पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- केवल सनातन धर्म के लिए है सारी पाबंदियां

 
  केजरीवाल की रिहाई पर हुई आतिशबाजी पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- केवल सनातन धर्म के लिए है सारी पाबंदियां
नई दिल्ली, 14 सितंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुक्रवार को जेल से जमानत पर रिहा होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की। इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला भी दर्ज कर लिया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि सारी पाबंदियों केवल सनातनियों और सनातन धर्म के लिए है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के समय अपने कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे जलवाने की निंदा की है। शनिवार को यहां मीडिया से बात करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बार-बार दिवाली या हिंदू धर्म के त्योहारों के समय पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की इस घोषणाएं करती है। कल जिस तरह से पटाखे जलाए गए उसका सीधा-सीधा संज्ञान गोपाल राय को लेना चाहिए। वो घोषणा करते हैं कि फरवरी तक पटाखों पर बैन रहेगा और उनके नाक के नीचे मुख्यमंत्री के सामने पटाखे जलाए जा रहे थे। लेकिन सारी पाबंदियां केवल सनातनियों और सनातन धर्म के लिए है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने 10 सितंबर को पटाखे जलाने पर यह कहकर प्रतिबंध लगाया था कि इससे प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गोपाल राय के सामने ही पटाखे जला रहे थे। दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी के नेताओं की इस दोहरी नीति को देखकर स्तब्ध हैं, जिन्होंने दिवाली जैसे त्योहारों पर हिंदुओं द्वारा पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाने के लिए लाखों रुपये के पटाखे जलाए