भाजपा की सीईसी की बैठक कल, उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर
Aug 24, 2024, 19:54 IST
नई दिल्ली, 24 अगस्त हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक रविवार यानी 25 अगस्त को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित जम्मू और कश्मीर के चुनाव प्रभारी राम माधव, जी. किशन रेड्डी, महासचिव तरुण चुघ मौजूद रहेंगे।
दिल्ली पार्टी मुख्यालय पर होने वाली बैठक में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है।
दिल्ली पार्टी मुख्यालय पर होने वाली बैठक में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है।