Pal Pal India

बसंतगढ़ की आतंकी घटना के एक मददगार को पुलिस ने लिया हिरासत में, 6 आतंकियों के स्कैच जारी

 
  बसंतगढ़ की आतंकी घटना के एक मददगार को पुलिस ने लिया हिरासत में, 6 आतंकियों के स्कैच जारी
उधमपुर, 11 मई  जिला उधमपुर की तहसील बसंतगढ़ के चोचरूगला तराउ में 28 अप्रैल 2024 को हुई आतंकी घटना के सिलसिले में आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार किया गया है जबकि स्थानीय लोगाें की मदद से 6 आतंकियों के स्कैच जारी किए गए हैं। ताकि अगर किसी को भी इन स्कैच को देखकर किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो वह पुलिस के साथ शेयर करे। उचित इनाम के साथ-साथ उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। उक्त बातें एसएसपी उधमपुर जोगेंद्र सिंह एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि चोचरूगला तराउ जहां 28 अप्रैल 2024 को आतंकवादियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी तथा जिसमें एक विलेज डिफेंस गार्ड(वीडीजी) मोहम्मद शरीफ बलिदान हो गया था। इस आतंकी घटना के सिलसिले में पुलिस ने आतंकियों के एक मददगार जिसकी पहचान जावेद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी लोहा नथी कठुआ के रूप में हुई है को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि जावेद से हथियार व अन्य सामग्री बरामद नहीं हुई परंतु उसने आतंकवादियों की कई प्रकार से सहायता की थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस को स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिला है जिनकी सहायता से पुलिस ने 6 आतंकवादियों के स्कैच बनाए हैं जिनमें दो भाई लगते हैं। उन्होंने जारी किए गए स्कैचों के माध्यम से जनता से अपील की कि उन्हें उनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह उनसे सांझा करें। वह उन्हें उचित इनाम देंगे जो 5 से 10 लाख रुपए हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए 40 से 50 लोग हिरासत में लिए गए हैं जिससे कुछ जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की संख्या 12 से 15 तक है। अभी तक यह नहीं पता चल सका कि यह सीमा के उस पर से आए हैं या स्थानीय हैं। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि उनको पकड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस बारे में कुछ भी जानकारी हो वह उनसे सांझा करें। इस अवसर पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।