बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में नर्सिंग विभाग द्वारा मनाया हरियाली तीज महोत्सव
Jul 24, 2025, 19:05 IST

रोहतक, 24 जुलाई। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर, रोहतक के नर्सिंग विभाग द्वारा आज पारंपरिक पर्व हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करना एवं पारंपरिक लोक उत्सवों से जोड़कर रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर विभाग द्वारा मेहंदी सज्जा, रंगोली निर्माण तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बीएससी नर्सिंग, जीएनएम तथा एएनएम पाठ्यक्रम की कुल 38 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने पारंपरिक रंगों, डिजाइनों एवं सृजनात्मकता के माध्यम से हरियाली तीज के वातावरण को जीवंत कर दिया प्रतियोगिताओं के परिणाम में रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग की छात्रा अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में जीएनएम की निकिता को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि बीएससी नर्सिंग की हर्षिता और प्रियांशु को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर की ललित एवं तानिया की जोड़ी ने अपनी उत्कृष्ट सृजनात्मकता से प्रथम स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका चाहर तथा एसोसिएट प्रोफेसर सुमन राठी ने निर्णायक की भूमिका निभाई और छात्राओं की रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को केवल सांस्कृतिक विरासत से ही नहीं जोड़ते, बल्कि उनके भीतर की कलात्मक क्षमता को भी उभारते हैं। 0कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग की शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं और उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की। इस आयोजन ने न केवल तीज जैसे पारंपरिक पर्व को नई पीढ़ी से जोड़ा, बल्कि विश्वविद्यालय परिसर को भी उल्लास एवं रंगों से भर दिया।

