Pal Pal India

पंजाब के पूर्व सीएम बादल की अस्थियां विसर्जित

 
पंजाब के पूर्व सीएम बादल की अस्थियां विसर्जित

कीरतपुर, 3 मई। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियां बुधवार को कीरतपुर साहिब में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप 2 बसों में बैठ कीरतपुर साहिब पहुंची। अंतिम अरदास के बाद प्रकाश सिंह बादल की अस्थियों का विसर्जन किया गया। इसके बाद सभी कुछ समय के लिए कीरतपुर साहिब में रुके थे और पाठ सुना। वहीं 4 मई को होने वाली अंतिम अरदास की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव बादल के माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में पंडाल लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा जगह का जायजा लिया जा रहा है, ताकि आने वालों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी बीच आम जनता की दिक्कत को देखते हुए कार्यक्रम का रूट प्लान भी जारी कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से गांव बादल आने वाले या आसपास से गुजरने वाले लोगों को कोई कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम अरदास कार्यक्रम के दौरान बादल-गगड सड़क पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। यहां बिल्कुल भी आवाजाही नहीं होगी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद इसे खोला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ट्रेफिक जाम से कोई परेशानी न हो।