Pal Pal India

देसी हथियार खरीदेगी सेना, 70 हजार करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी

 
देसी हथियार खरीदेगी सेना, 70 हजार करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली, 16 मार्च। भारतीय रक्षा बलों की ताकत बढऩे जा रही है। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने भारतीय रक्षा बलों के लिए विभिन्न हथियार प्रणालियों को खरीदने के लिए 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी हेलीकॉप्टर मरीन और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। रक्षा अधिकारी के मुताबिक भारतीय सेना के लिए 307 ्रहॉवित्जर, भारतीय तटरक्षक बल के लिए धू्रव हेलिकॉप्टर को भी मंजूरी दे दी है। रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस सौदे में भारतीय नौसेना के लिए एचएएल से 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 32,000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति ईडब्ल्यू सिस्टम और यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-समुद्री, जिसकी कीमत 56,000 करोड़ रुपये है, को भारतीय नौसेना के लिए मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 667 करोड़ रुपये की लागत से छह डोर्नियर विमान खरीदने की खातिर शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से करार किया। एचएएल को ठेका देने की घोषणा करते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि छह नए विमानों से वायुसेना की दूर दराज के इलाकों में अभियान चलाने की क्षमता बढ़ेगी। डोर्नियर-228 विमान बहु उद्देशीय और हल्के मालवाहक विमान हैं।