Pal Pal India

सेना कमांडर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बलिदान हुए तकनीशियन को दी श्रद्धांजलि

 
सेना कमांडर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बलिदान हुए तकनीशियन को दी श्रद्धांजलि  
किश्तवाड़, 5 मई। उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र दिवेदी ने जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की ‘हार्ड लैंडिंग’ के दौरान दुर्घटना में बलिदान हुए तकनीशियन पाब्बल्लस अनिल को गुरुवार श्रद्धांजलि अर्पित की।

दरअसल, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में गुरुवार को मारुआ नदी के तट पर ऑपरेशनल मिशन के लिए एहतियाती लैंडिंग करते समय आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो पायलट और एक तकनीशियन सवार थे। दुर्घटना में घायल तकनीशियन पाब्बल्ला अनिल उधमपुर सैन्य अस्पताल में उपचार के दौरान बलिदान हो गया, जबकि अन्य दो घायल पायलटों की हालत स्थिर बताई गई है।

भारतीय सेना के उत्तरी कमान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने पोस्ट किया कि लेफ्टिनेंट जर्नल उपेंद्र दिवेदी, सेना केडर एनसी, उत्तरी कमान के सभी रैंक अधिकारियों ने ऑपरेशनल उड़ान में अपनी ड्यूटी के दौरान सर्वाेच्च बलिदान हो जाने वाले तकनीशियन पाब्बल्ला अनिल को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।