Pal Pal India

अनंतनाग मुठभेड़ में घायल एक और जवान का इलाज के दौरान सर्वोच्च बलिदान

 
अनंतनाग मुठभेड़ में घायल एक और जवान का इलाज के दौरान सर्वोच्च बलिदान
अनंतनाग, 15 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में घायल एक और जवान का गुरुवार को अस्पताल में उपचार के दौरान सर्वोच्च बलिदान हो गया है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में बलिदान होने वाले जवानों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इनमें दो सेना के अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक जवान शामिल हैं।

इस बीच अनंतनाग जिले के कोकरनाग और आसपास के इलाकों में छुपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान चल रहा है। यह दुर्गम और पहाड़ी इलाका है। चारों ओर घना जंगल है। यह सीधी चढ़ाई वाली खड़ी पहाड़ी है। पहाड़ी की ढ़लान पर घने जंगलों को आतंकियों ने छुपने का ठिकाना बना रखा है।

बताया जा रहा है कि सेना के एक कमांडो दस्ते को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी के ऊपरी छोर पर उतारा गया है। यह इलाका किश्तवाड़ को जोड़ने वाले सिंथन टाप से भी लगता है। सेना का एक दस्ता यहां से आतंकियों की घेराबंदी के लिए आगे बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकरनाग के एक वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी बलिदान हो गए थे।