Pal Pal India

अमित शाह ने जारी किया स्मारक सिक्का

 
अमित शाह ने जारी किया स्मारक सिक्का

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100वां एपिसोड रविवार 30 अप्रैल को प्रसारित होगा। कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर, 2014 को आया था। प्रसार भारती ने 100वें एपिसोड का जश्न मनाने के लिए बुधवार को 'मन की बात-100 कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। कार्यक्रम में शामिल हुए एक्टर आमिर खान ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों का भरोसा जीता है। भरोसा एक ऐसी चीज है जो अपने आप नहीं आती। इसे कमाना पड़ता है और पीएम मोदी ने लोगों को ये भरोसा कमाया है।

कॉन्क्लेव में आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, दीपा मलिक, पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिकी केज, खिलाड़ी निखत जरीन, कहानीकार नीलेश मिश्रा, बिजनेसमेन संजीव भीखचंदानी, टी वी मोहनदास पई भी मौजूद रहे। इनके अलावा देशभर से करीब 100 ऐसे लोग शामिल हुए, जिनका उल्लेख प्रधानमंत्री ने 'मन की बात के विभिन्न एपिसोड में किया है।

कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कॉफी टेबल बुक और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ एसएस वेम्पति की लिखी बुक 'कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन का भी विमोचन किया। इसमें प्रधानमंत्री की बातचीत के पहलुओं का डाक्यूमेंटेशन किया गया है। मन की बात कॉन्क्लेव में एक्टर आमिर खान ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मन की बात प्रोग्राम संवाद का बेहतरीन तरीका है। इस प्रोग्राम का जनता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। संवाद के जरिए नेतृत्व कैसे किया जाता है, ये मन की बात सुनकर पता चलता है। शाह बोले- प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी को युवाओं तक पहुंचाया अमित शाह ने कहा कि बदलते समय में लोग आकाशवाणी को भूलते जा रहे थे। ऐसे में मोदी जी ने मन की बात के लिए आकाशवाणी को माध्यम बनाया और आकाशवाणी को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया। मोदी जी ने मन की बात के जरिए देश की जनता को छोटे-छोटे प्रयोग कर समाज को सही और सकारात्मक दिशा देने वाले लोगों और संस्थाओं के बारे में बताया।